अनूठी पहल: रायपुरिया के राठोड़ परिवार ने विवाह पत्रिका पर छपाई मतदान की अपील।
पेटलावद@डेस्क न्यूज
पेटलावद:- इस समय लोकसभा चुनाव 2024 का महासंग्राम चल रहा है। इस राष्ट्रीय पर्व पर वोटर मतदान का अपना कर्तव्य निभा सकें, इसके लिए प्रशासन अनेकों कार्यक्रम चला रहा हैं। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जन जागरण किया जा रहा है।
इसी जन जागरूकता के तहत रायपुरिया के रहने वाले राजेश भेरूलाल राठोड़ ने अनोखा निमंत्रण कार्ड छपवाकर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।
दरअसल, आने वाली 28 अप्रैल को उनके पुत्र का विवाह कार्यक्रम होना है। इसके लिए उन्होंने करीब 1000 निमंत्रण कार्ड छपवाए है। उन्होंने मतदान जनजागृती को लेकर अनोखा कार्ड बनाया है। यह कार्ड मतदाताओं और लोकतंत्र के विवाह को दर्शाता है। इस कार्ड के जरिए लोगों से वोट करने की अपील की है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, उसी गति से प्रशासन भी हर प्रकार से वोट का प्रतिशत बढ़वाने के लिए प्रेरित करने में जुटा हुआ है। वहीं इस दिशा में अब आम लोग भी जुड़ने लगे है। राजेश राठोड़ द्वारा अपने पुत्र की शादी के कार्ड रिश्तेदारों के साथ ही परिचितों को बांटे जा रहे है। इस आमंत्रण पत्र में सबसे विशेष बात यह है कि इस आमंत्रण पत्र पर मतदान करने के लिए प्रेरणादाई लाइनें लिखी गई है। जिससे शादी में आने का निमंत्रण तो दिया ही गया है, साथ ही आने वाली 13 मई को मतदाताओं को चुनाव में अपना अमूल्य वोट देने का भी आग्रह किया गया है। यह आमंत्रण पत्र मिलने के बाद लोगों द्वारा राठौड़ परिवार की इस पहल की सराहना की जा रही है। इस अनूठी पहल के माध्यम से परिजनों की कोशिश ये है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
प्रशासन अपने स्तर पर कर रहा है प्रेरित….
लोकसभा चुनाव की मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है। उसी गति से प्रशासन भी शत प्रतिशत मतदान कराने की मुहिम मे लगा हुआ है। रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें प्रशासनिक स्तर सहित कई शासकीय विभाग के कर्मचारी गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर प्रेरित कर रहे हैं तो साथ ही स्कूल एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक, रैली, मेहंदी, रंगोली, जैसी अनेक कार्यक्रम संचालित कर मतदाताओं को मतदान का महत्व समझा रहे हैं।