Uncategorized

अन्तिम त्योहारी हाट बाजार हुआ गुलजार….दस से पंद्रह वर्षों का रिकॉर्ड टूटा ग्राहकी का।

रायपुरिया@राजेश राठौड

रायपुरिया निप दिपावली के अंतिम त्योहारीया हाट बाजार में ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की। सुबह से ही बाजार में खरीदारी शुरू हो चुकी थी दूर दराज से आये ग्रामीणों ने पशुओं को सजाने की सामग्री सेला फुदा एवं रंगो से छापे लगाने के सामान को लेते देखे गए जहां देखो वंहा पर भीड़ दिखाई दे रही थी व्यापारियों के चहरे खिले खिले दिखाई दे रहे थे क्योंकि इस हाट बाजार से काफी उम्मीदें लगा कर बैठे थे और उनकी उम्मीद खरी रही धार से आये व्यापारी मुकेश चौहान ने बताया की ऐसा हाट हमने कभी नहीं देखा हमारा व्यापार बहुत अच्छा चला तथा रतलाम से आए व्यापारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे थे अन्तिम त्योहारीया हाट बाजार को देखते हुए ग्राम पंचायत की व्यवस्था अच्छी रही शनिवार शाम को हाट बाजार वाली जगह पर चुने की लाईन डाली गई ताकि दुकानदार लाईन से बाहर दुकान नहीं लगावे वहीं झाबुआ मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों को मवेशी बाजार वाले रास्ते से पम्पावती नाले पर होकर निकाले इस वजह ट्रैफिक जाम भी नहीं हुआ एवं हाट बाजार को देखते हुए सुबह से पुलिस प्रशासन व्यवस्था में मुस्तैद रहा पुलिस मोबाइल गाड़ी से दिन‌ भर गस्त करते रहे हाट बाजार की व्यवस्था के लिए बाहर से आये व्यापारियों ने ग्राम पंचायत की तारीफ की क्योंकि हर वर्ष हमें इधर उधर बैठना पड़ता था लेकिन इस बार अच्छी जगह पर बैठ कर अपना व्यापार किया इस बार गन्ना की बिक्री खुब हुई खेल ग्राउंड में लगे फटाका बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई ग्रामीणों ने जमकर पटाखे खरीदे। कपड़ों की दुकानों पर तो ग्राहकों खड़े रहने की जगह नहीं बची हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×