Uncategorized
अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट टिमरवानी में तीन वाहनों पर कार्यवाही की गई।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ नेहा मीना के निर्देशन में अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट टिमरवानी पर तीन वाहन क्रमशः MP09GJ1410, MP09GJ1412 और MP09GJ1408 की जांच की गई। जांच में बिना ईवे बिल के पान मसाला परिवहन पाया गया। जिस कारण से जीएसटी अधिनियम की धारा 68 के तहत लगभग 13 लाख की पेनल्टी अधिरोपित करने की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्रसिंह राठी तथा सहायक आयुक्त जीएसटी श्री दिलीप राठौर एवं थाना प्रभारी थांदला उपस्थित रहे।