Uncategorized

अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मालवा प्रांत अभ्यास प्रशिक्षण वर्ग श्री राम वाटी चिंतामण उज्जैन मे संपन्न हुआ।

झाबुआ@डेस्कअन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल एवं महिला परिषद /ओजस्वीनी परिषद , हिन्दू हेल्पलाइन संयुक्त आयाम का दो दिवसीय प्रांत प्रशिक्षण वर्ग उज्जैन जिले में 13 अप्रेल से प्रारंभ हुआ 14 अप्रेल को शाम तक संपन्न हुआ प्रथम दिवस में श्रीराम जी को माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलन कर ॐ उच्चारण के बाद 13 बार विजय महामंत्र जाप के साथ सत्र प्रारम्भ किया गया! इस वर्ग में जिलों से इंदौर, खण्डवा, खरगोन, धार, झाबुआ, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर के जिला पदाधिकारी सम्मिलित हुए! पूरे समय मार्गदर्शन मिला। केंद्रीय सह संघठन मंत्री ईश्वरी प्रसाद ने सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया गया अपने उद्बोधन में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की स्थापना 24 जून 2018 मे हुई थी परम पूज्य संतों की उपस्थिति में डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया संस्थापक एवं अध्यक्ष की उपस्थिति में इस संगठन का निर्माण हुआ प्रभु श्री राम जी की कृपा से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महिला परिषद ओजस्वीनी छात्र परिषद इंडिया हेल्थ लाइन हिंदू हेल्पलाइन एक मुट्ठी ओम श्री परिवार सभी संगठन मिलकर आज संपूर्ण देश भर में डॉक्टर तोगड़िया जी के नेतृत्व मे हम सब मिलकर संगठन का विस्तार एवं हिंदू समृद्धि सुरक्षा सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद मठ मंदिरों की सुरक्षा के लिए साधु संतों की गौ माता एम हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए हम काम कर रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद स्थापना के बाद प्रथम आंदोलन 21 22 23 अक्टूबर 2018 को 50000कारसेवको के साथ लखनऊ से अयोध्या कुच देशभर से हिंदू समाज और संतों के नेतृत्व में आज प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण हुआ 22 जनवरी प्रभु श्री राम जी को अपना घर मिला आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल किसी भी प्रकार का संकट हिंदू समाज या देश में आएगा तो राष्ट्रीय बजरंग दल युवाओं को तैयार करने का कार्य हमारा केंद्र हनुमान चालीसा के माध्यम से जागरण का अभियान चलाएंगे समापन सत्र में अहिप केंद्रीय मंत्री प्रदीप गौर ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर बताया कि आज देश में स्थिति को देखते हुए मुसलमान की जनसंख्या बढ़ती हुई केंद्र सरकार राज्य सरकार कठोर कानून बनाया जाए आज हिंदू असुरक्षित महसूस कर रहा है हर जगह हमारे हिंदू समाज पर अत्याचार साधु संतों पर अत्याचार हिंदुत्व की बात करने वाले का सिर कलम देश में किया जा रहा है चाहे वह गुजरात में राजस्थान हिंदू नेता की हत्या होती है या फिर छत्तीसगढ़ में साधाराम यादव की हत्या होती है ऐसी जिहादियों का आतंक बढ़ रहा है उनको रोकने के लिए या ऐसी मानसिकता वालो को जेल में डाल दिया जाए आज देश में गौ माता कट रही है इसके लिए भी केंद्र सरकार जल्द से जल्द और राज्य सरकार डा मोहन यादव की सरकार भी मध्य प्रदेश में गौ माता का कानून बनाया जाए राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाए ऐंटिलव जिहाद कानून बनाया जाए मुस्लिम युवाओं द्वारा हिंदू युतियो को बहला फुसलाकर लव जिहाद का बढ़ावा दे रहे हैं इसके ऊपर भी एक कानून पास किया जाए इसलिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल हिंदू समाज के लिए आज के इस वर्ग में हम सब जाकर गांव शहर मोहल्ले वार्ड में प्रत्येक कार्यकर्ता को हनुमान चालीसा के माध्यम से गौ माता और बहनों की सुरक्षा के लिए हम सब मिलकर जिम्मा उठाया है।2 दिन प्रशिक्षण वर्ग में आठ विषयों पर चर्चा हुई अलग-अलग विषय पर कार्यकर्ता को बताया गया। वर्ग संचालन महेशकांत चौहान राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री ने किया मंच पर उपस्थिति मंगलनाथ मंदिर प्रांत संरक्षक महंत श्री ओमजी भारती,अहिप प्रांत महामंत्री किशोर यादव, प्रांत संगठन महामंत्री संजय यादव,प्रांत कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार,राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत मंत्री उदय सिंह राणा,प्रांत मंत्री अनिल सिंगार,उज्जैन अहिप जिला महामंत्री भूपेंद्र सोनी,प्रदीप गुप्ता क्षेत्र हनुमान चालीसा प्रमुख,उज्जैन अहिप महानगर अध्यक्ष राजू यादव उपस्थिति थे ! राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री संतोष पाटीदार, महानगर राष्ट्रीय बजरंग दल उज्जैन महानगर साथ ही उज्जैन जिले की सभी पदाधिकारी एवं प्रांत के अधिकारी मौजूद रहें! प्रशिक्षण वर्ग के दौरान एक मुट्ठी अनाज योजना हनुमान चालीसा केंद्र हिंदू सुरक्षा समृद्धि एवं अन्य कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चाएँ हुई।उक्त जानकारी मालवा प्रांत मंत्री महेश कांत चौहान राष्ट्रीय बजरंग दल,झाबुआ द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×