Uncategorized

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के सफल 6 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ आयोजन,,,नगर में निकाली भगवा वाहन रैली, जय श्रीराम के जय घोष से गूंज उठा नगर।

#JhabuaHulchul

पेटलावद@ओपी मालवीय

पेटलावद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के स्थापना दिवस पर बुधवार को नगर में भगवा वाहन रैली निकाली गई। श्रद्धांजलि चौक से भगवा वाहन रैली प्रारम्भ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। इस दौरान कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम ,जय श्री राम के जय घोष के साथ हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। समापन श्रद्धांजलि चौक पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके एवं प्रसादी वितरण कर किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांत संगठन महामंत्री संजय यादव, प्रांत कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत महामंत्री महेशकांत चौहान उपस्थित थे।

हिंदुत्व की बुलन्द आवाज उठाने का कर रहे कार्य…

प्रांत कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल 24 जून 2018 हिंदू साम्राज्य दिन दिल्ली में श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में संगठन की स्थापना हुई थी। संतों के आशीर्वाद से डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में दिल्ली के अंदर इस संगठन की स्थापना हुई । 24 जून 2018 से 24 जून 2024 तक 6 वर्ष में आज हम उत्सव के साथ में संगठन की स्थापना दिवस मना रहे है। हिंदू समृद्धि सुरक्षा हिंदू ही आगे संकल्प को लेकर पूरे देशभर में सकरी हिंदू हिंदुत्व की बुलंद आवाज उठाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कार्य कर रहा है । प्रांत संगठन मंत्री संजय यादव ने बताया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल तीन मांगों को लेकर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया देश के हिंदुत्व आवाज बुलंद करने के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले 21, 22 ,23 अक्टूबर 2018 चलो अयोध्या कोच आंदोलन किया। आसम में एनआरसी को लेकर रोहिंग्या मुसलमान नागरिकता ना मिले इसके कारण आसम बंद का आह्वान किया।

राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत महामंत्री महेशकांत चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर कहा कि नवयुवा को हिंदू जागरण कर प्रत्येक गली , वार्ड मोहल्ले ,बस्ती शहर, गांव में।स्थापना दिवस के लिए संकल्प लिया। प्रत्येक एक हनुमान चालीसा केंद्र चलाएंगे और आने वाले समय में धर्म की सेवा ,हिंदू जागरण, हनुमान चालीसा केंद्र से हनुमान शक्ति खड़ी करेंगेम। हिंदू हेल्पलाइन, इंडिया हेल्पलाइन ऐसे सेवा के कार्य से एक मुट्ठी अनाज के माध्यम से कोई भी हिंदू भाई भूखा ना रहे इस केंद्र हनुमान चालीसा से प्रत्येक हिंदू की सेवा की जाएगी।

यह रहे उपस्थित…

भगवा वाहन रेली मैं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला मंत्री पवन गेहलोत, जिला मंत्री पुष्पराजसिंह नरवरिया, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री प्रकाश चौधरी, हिंदू हेल्प लाइन जिला मंत्री राहुल पडियार, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तहसील अध्यक्ष टोनी बामनिया, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील अध्यक्ष सुरपाल सिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तहसील कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तहसील उपाध्यक्ष अजय गिरी, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील उपाध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील उपाध्यक्ष सुजल मुनिया, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तहसील महामंत्री सुधीर चौधरी, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर (शैलू बन्ना), राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील मंत्री सुनील मैडा, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील मंत्री हर्ष वर्धन सिंह, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील मंत्री भूपेंद्र वाघेला, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील मंत्री मनीष डामर, राष्ट्रीय बजरंग दल पेट.नगर अध्यक्ष लक्की जाजपर,राष्ट्रीय बजरंग दल पेट.नगर मंत्री शुभम गवली, अभिषेक गामड़, नेरु आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रांत महामंत्री महेशकांत चौहान द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×