अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल की हुई बैठक, 20 स्थानो पर हनुमान चालीसा केंद्र शुरू करेंगे।
मेघनगर@संजय बंधु
अंतररार्ष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल मेघनगर में श्री राम दल अखाड़ा में बैठक हुई! नगर, ग्राम एव मोहल्ला समिति कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मालवा प्रांत संगठन महामंत्री संजय यादव, अंतरराष्ट्रिय हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष महेशकांत चौहान, अंतरराष्ट्रिय हिन्दू परिषद जिला मंत्री पवन गेहलोत, राष्ट्रिय बजरंग दल जिलाध्यक्ष गणेशवीर वसुनिया ,राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह नरवरिया ,मेघनगर तहसील प्रभारी राजेश मचार पेटलावद तहसील उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, थान्दला तहसील अध्यक्ष कमल मेड़ा,मेघनगर राष्ट्रीय बजरंग दल नगर अध्यक्ष जितेंद्र बन्धु, बडा तालाब गांव महामंत्री शनि मकवाणा एवं रघुवीर मचार, आकाश डामौर, मनिष वसुनिया, कालु वसुनिया बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया ! मालवा प्रांत संगठन महामंत्री संजय यादव ने संगठन विस्तार को लेकर योजना बनाई गई! हिन्दू ही आगे संकल्प को लेकर संगठन की कार्य योजना हिन्दू समाज के साथ में जोड़कर संगठन को मजबूत बनाए जाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को संकल्प लिया गया! कि प्रत्येक साप्ताहिक हिंदू केंद्र हनुमान चालीसा प्रारंभ करेंगे। बैठक में सभी कार्यकर्ता ने अपने वार्ड ग्राम ब्लॉक में 20 स्थानों पर हनुमान चालीसा केंद्र शुरू करेंगे। युवाओ को मार्ग दर्शन दिया साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने धार्मिक कार्यों को लेकर प्रेणा दी ओर बैठक आरम्भ प्रकाश चोधरी द्वारा तीन बार ओम के साथ 13 बार विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम से बैठक प्रारंभ की गई। बैठक का समापन जिला अध्यक्ष महेशकांत चौहान ने किया।
उक्त जानकारी अंतरराष्ट्रिय हिन्दू परिषद जिला मंत्री पवन गेहलोत, ब्लाक प्रभारी राजेश जी मचार एव नगर अध्यक्ष जितेंद्र बन्धु ने दी।