अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत आनंदपुरी जी महाराज का किया भव्य स्वागत।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा -अखिल भारतीय जूना अखाड़ा के महामंत्री श्री महंत हरिगिरीजी महाराज जूनागढ़ गुजरात एवं रमता पांच जूना अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश से पधारे एवं अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत आनंदपुरी जी महाराज का 25 सितंबर को श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर पदार्पण हुआ। श्री महंत ने श्रृंगेश्वर धाम में विराजित बाबा महाकाल के दर्शन वंदन किए। वही श्रृंगेश्वर धाम के गादीपति श्री महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज एवं श्रृंगेश्वर महादेव मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा श्री महंत आनंदपुरी जी महाराज का साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया।
*यह रहे उपस्थित*
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर सिंह सेमलिया,शिक्षक हेमेंद्र जोशी,राजेंद्र मिस्त्री,नारायण प्रजापत, ओंकारलाल चोयल,मोहित पवार,जगदीश बरफा राजगढ़, भीमजी सोलंकी दलपुरा,अरुण शर्मा राजगढ़, भूपेंद्र सिंह, सेमलिया,भूरा गुंडीया आदि भक्तगण उपस्थित रहे।