Uncategorized
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 साल के वृद्धजनों का सम्मान किया गया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में 80+वाले मतदाताओं का सम्मान समारोह ग्राम पंचायत रायपुरिया में रखा जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, होमी बाई निनामा उपसरपंच दीपिका सोलंकी ,समस्तपंच,सचिव तोलसिह निनामा, सहसचिव, राजेन्द्र सालवी बी एल ओ, खुशाल सिंह चौहान पेसा मोबाईलरजर, एवं ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों द्वारा वृद्धजनों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।