Uncategorized
अनुविभागीय अधिकारी आईएएस अनिल राठौर की उपस्थिति में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पेटलावद पुलिस थाने पर एसडीएम आईएएसअनिल राठौर की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई , जिसमें एसडीओपी ,टी आई ,सीएमओ सहित नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित थे , शांति समिति की बैठक में गणेश उत्सव , ढोल ग्यारस , ईद ए मिलाद, नवरात्रि , दशहरा , महर्षि वाल्मीकि जयंती के त्योहार पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।