अपने भाग्य को रो रहा है थांदला लिमडी मार्ग…टोल पर नहीं है कोई मूलभूत सुविधाएं…प्रशासन जरा इस और भी दें ध्यान।
परवलिया@उमेश पाटीदार
गढ़ों में सड़क है या सड़क में गड्ढे कुछ समझ नहीं आ रहा ऊपर से पेच वर्क के नाम पर लोगों को बनाया जा रहा बेवकूफ थांदला लिमडी मार्ग पर टोल को वसूला जा रहा है परंतु रोड की दुर्दशा जस की तस आए दिन हादसे हो रहे हैं परंतु MPRDC टोल कंपनी केवल अपना टोल वसुलने में लगी है यहां पैच वर्क के नाम पर केवल गिट्टी कतरन डाली जा रही है लगभग 2 साल से बंद पड़ी है एंबुलेंस कोई भी घटना दुर्घटना होने पर नहीं मिलती सुविधा कल शाम लगभग 7:00 बजे एक युवक के साथ टोल से 1 किलोमीटर दूरी पर ही हुआ था हादसा ग्रामीणों द्वारा जब कॉल किया जाता तब इनके अधिकारी कॉल तक रिसीव नहीं करते एवं कर्मचारियों को जब कॉल किया जाता है तब वह बताता है कि 108 पर कॉल करिए हमारी गाड़ी खराब है तब ग्रामीणों द्वारा 108 कॉल कर थांदला के लिए रेफर किया जिसमें लगभग आधा घंटा लग गया क्या यह लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है MPRDC टोल कंपनी