अपराधी कोई भी हो पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही – थाना प्रभारी पेटलावद।
पेटलावद@ओपी मालवीय
थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर ने पदभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर में पहली प्रेसवार्ता आयोजित की ,इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर में चयनित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगें, जिससे हर गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहे। शहर को अवैध शराब से मुक्त करवाने की प्राथमिकता रहेगी। पत्रकारों ने शहर की गम्भीर ट्रैफिक व्यवस्था से अवगत कराने पर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार काम करेगी और ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेंगे जो नियमों के विपरीत चलते हो। थाना प्रभारी ने कहा कि जिस तरह मेने कालीदेवी थाने पर पदस्थापना के दौरान अपराध अंकुश के कार्य किये है, वही पेटलावद क्षेत्र में भी किये जायेंगे। अपराधी चाहे कोई भी हो पुलिस उसे नही छोड़ेगी। इसके साथ ही क्षेत्र में भांजगड़ी के दौरान जो अपराध होते है उस पर भी पुलिस सख्ती दिखाएगी क्योंकि कई बार दो पक्षो में सुलह के नाम पर बीचवान भांजगढ़िए पुलिस का गलत उपयोग करते है।
अवेध शराब पर लगाएंगे अंकुश
पेटलावद शहर के अलावा आसपास ग्रामीण इलाकों में बिक रही अवैध शराब को लेकर थाना प्रभारी ने सख्त कार्यवाही की बात कही है। उल्लेखनीय है कि अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। नगर में किराना दुकान की आड़ में और ढाबो पर शराब की बिक्री हो रही है। इन सभी स्थानों पर शराब दुकान से अवैध शराब की सप्लाई होती है जिस पर पुलिस अभी तक अंकुश नही लगा पाई है। वही पेटलावद क्षेत्र में हुई चोरियों का पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है, इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस क्षेत्र को अपराध मुक्त करने में कोई कसर नही छोड़ेगी। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक ने पूर्व थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल को लाइन अटैच कर प्रदीप वाल्टर को पेटलावद थाने का पदभार सौंपा है।