Uncategorized
असामाजिक बाहरी लोगो की लिस्ट बनाकर पेटलावद नगर की अटल बस्ती से बाहर किया जाए, वार्ड वासियों ने एसडीएम कार्यालय, पुलिस थाना एवं नगर परिषद सीएमओ को दिया आवेदन ।
पेटलावद@दीपक मालवीय
पेटलावद नगर के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित अटल बस्ती में कुछ दिन पूर्व सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई थी, जिसमें जो बाहर से आए हुए हैं उनके द्वारा घटना घटित की गई थी ,जिससे नाराज होकर वार्ड वासियों ने आज एकत्रित होकर पेटलावद पुलिस थाना, एसडीम कार्यालय ,एवं पेटलावद नगर परिषद कार्यालय सीएमओ को आवेदन देते हुए आवेदन में मांग की है कि पेटलावद नगर के अटल बस्ती में जितने भी मकान है ,उनकी एक लिस्ट बनाई जाए एवं जो असामाजिक तत्व और बाहरी लोग हैं उनको यहां से मकान खाली करवाया जाए, क्योंकि इन्हीं की वजह से हमारा वार्ड बदनाम हो रहा है।