असामाजिक तत्वों द्वारा माकडोन जिला उज्जैन में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति तोड़ने व उस पर पत्थराव करने पर पाटीदार समाज द्वारा उप तहसील सारंगी पर ज्ञापन दिया गया..पूरे पाटीदार समाज में आक्रोश।
सारंगी@संजय उपाध्याय
उज्जैन जिले के ग्राम माकडोन में ‘लोह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में शनिवार को सारंगी के पाटीदार समाज द्वारा टप्पा तहसील, सारंगी पर जाकर नायाब तहसीलदार के नही होने से सारंगी हल्का पटवारी यश रामावत व ए एस आई जितेन्द्र सिंह दोहरे को एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा, ज्ञापन में पाटीदार समाज द्वारा मांग करते हुए बताया कि 25 जनवरी को सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ट्रैक्टर से तोड़ दी हे साथ ही उपद्रव और आगजनी की पथराव भी किया इससे कई लोग घायल हुए, दुकानों में भी तोड़फोड़ की, उसी विरोध चलते सारंगी पाटीदार समाज मुख्यतः पाटीदार समाज के युवाओं द्वारा ज्ञापन दिया गया। घटना को लेकर नगर पाटीदार समाज द्वारा सवाददाता को बताया की सरदार पटेल किसी एक विशेष समाज के नहीं हे अपितु पूरे राष्ट्र की धरोहर है, ऐसा कृत्य क्षमा योग्य नहीं है। उक्त कृत्य भारत में रहने वाले सर्व समाज का अपमान है, वही पाटीदार समाज द्वारा ज्ञापन के साथ मांग की है की ऐसे असामाजिक तत्वों पर रासुका की धारा लगाकर तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और अपराधियों के मकान भी तोड़े जाए साथ ही लोह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा को पूर्ण रूप से वही स्थापित किया जाए, जिस ट्रैक्टर से मूर्ति को तोड़ा गया हे उसे राजसात किया जाए और आगे कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा, इसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।