Uncategorized
असामाजिक तत्वों ने जलाएं भगवा झंडे ।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पेटलावद थाना क्षेत्र के करवड चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोर में बीती रात ही गांव में भगवा झंडा लगाए गए थे जो किसी असामाजिक तत्व के द्वारा रात में ही निकाल लिए गए एवं झंडे फाड़कर जला दिए गए, जिससे गांव में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है, फिलहाल करवड चौकी के प्रभारी ग्राम मोर पहुंचे हैं और जांच कर रहे हैं कि बीती रात झंडा किसने फाड़े और किसने जलाए है।