Uncategorized

अवैध शराब की कार्यवाही पर लगा प्रश्न चिन्ह : आबकारी और पुलिस की कार्यवाही में बड़ा अंतर,,,पुलिस ने एक ट्रक से 1 करोड़ 46 लाख की तो आबकारी ने 9 ट्रक से 7 करोड़ 57 लाख 48 हजार की अवैध शराब पकड़ी।

#JhabuaHulchul

झाबुआ@हरीश यादव

मंगलवार 28 मई को झाबुआ आबकारी और पुलिस ने सोमवार की रात्रि में 10 ट्रको से पकड़ी गई अवैध शराब की गणना कर आरोपियों से पूछताछ कर प्रकरण दर्ज किया है। जिसके अंतर्गत आबकारी ने 9 ट्रको से 7 करोड़ 57 लाख 48 हजार और पुलिस ने एक ट्रक से 1 करोड़ 46 लाख रूपए की हाई रेंज अवैध शराब पकड़ी। आबकारी ने 9 आरोपियों में से 7 आरोपियों को जेल और 2 आरोपियों को कलेक्टर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने 1 आरोपी को कोर्ट से पीआर पर लिया है।

आबकारी ने पकड़ी अवैध शराब से भरा 9 ट्रक, 7 आरोपी को हुई जेल, 2 आरोपी कलेक्टर न्यालय हुए पेश जिला आबकारी प्रभारी बसंती भूरिया को मुखबिर ने 27 मई सोमवार की रात्रि में पिटोल टोल नाके के समीप वृन्दावन ढाबे के पास 9 ट्रक शराब से भरे हुए होने की सूचना दी। आबकारी टीम ने ट्रकों की विधिवत जांच-पड़ताल करने पर रायरू डिस्टलरी ग्वालियर से ओआईडीसी सिल्वासा, ओआईडीसी लिमिटेड, डिएनएच, विष्णु सागर वाईन स्टोर्स, ओआईडीसी लिमिटेड, मलाला दिव, दमन और दीव के लिए परमिट जारी किये गये थे। जारी इन परमिटों की वैधता ख़त्म हो गई थी जिसके चलते विभाग ने इन अवैध शराब को जप्त कर प्रकरण बनाया। आबकारी ने इन 9 गाड़ियों से हाई रेंज की अंग्रेजी अवैध शराब की 11 हजार 1 सौ 80 पेटी से 99 हजार 3 सो 31 बालक लीटर जप्त की। जिसका दमन और दिव में सरकारी मूल्य 4 करोड़ 87 लाख 48 हजार है और जप्त 9 ट्रको का अनुमानित बाजार मूल्य 2 करोड़ 70 लाख है।

पिटोल पुलिस ने भी पकड़ी अवैध शराब से भरा एक ट्रक, एक आरोपी गिफ्तार

पुलिस चौकी पिटोल प्रभारी पलवी भाबर को मुखबीर ने सुचना दी कि इंदौर–अहमदाबाद हाईवे रोड पर सर्वोदय ढाबे पर एक ट्रक जिसमें अवैध रुप से शराब भरकर गुजरात तरफ जा रहा है। जिसे पर प्रभारी भाबर ने टीम गठित कर इंदौर–अहमदाबाद हाईवे रोड ग्राम कालिया बडा मे सर्वोदय ढाबा पर पहुचे। चेकिंग के दौरान ट्रक के चालक ने एक व्यक्ति से पूछताछ के दौरान परमिट का समय ख़त्म होने की बात कही। पुलिस टीमों ने ट्रक RJ 11 GB 2565 में परमिट समाप्त की अवैध रुप से शराब का परिवहन किया जा रहा था। इस ट्रक इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की अंग्रेजी शराब कि 1 हजार 3 सौ पेटी से 11 हजार 2 सो 32 बल्क लीटर जप्त की। जिसका झाबुआ बाजार मूल्य 91 लाख और ट्रक की कमत 55 लाख की कुल 1 करोड़ 46 लाख की जप्ती की।

पुलिस और आबकारी की कार्यवाही में जमीन आसमान का अंतर

झाबुआ आबकारी ने 9 ट्रको में 11 हजार से अधिक पेटी से 1 लाख बल्क लीटर के करीब हाई रेंज की अवैध शराब पकड़ी। जिसकी कीमत 5 करोड़ के करीब है। वहीं झाबुआ पुलिस ने एक ही ट्रक से 13 सो पेटी से 11 हजार बल्क लीटर से अधिक हाई रेंज अंग्रेजी अवैध शराब जप्त की। जिसकी कीमत 91 लाख रुपए है। झाबुआ पुलिस ने एक ट्रक कीमत 55 लाख मानी तो वहीं झाबुआ आबकारी ने 8 ट्रक और 1 कंटेनर की कुल कीमत 2 करोड़ 70 लाख ही मानी। आबकारी ने शराब की दमन-दीव की सरकारी कीमत ही जोड़ी जिससे इस अवैध शराब की कीमत 30 से 35 प्रतिशत ही रह गई।

झाबुआ और दमन-दीव में इन शराब का अंतर को ऐसा है।

बोतल झाबुआ दमन-दीव

रॉयल स्टेज 1175 330
इम्पीरियल ब्लू 900 310
रॉयल स्टेज बर्रेल 1210 370
ब्लेंडर प्राइड रेस 1430 750
ब्लेंडर प्राइड रेस विस्की 1900 750
100 पाइपर्स 2400 1650

इन प्राइस में कुछ बदलाव हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×