अवैध तरीके से ठेकेदार खोदा रहा मोहरम वह भी बिना परमिशन…शिकायत के बाद मौके से जेसीबी वह ट्रैक्टर ठेकेदार ने हटाए…आखिर पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी इसे क्यों नहीं देख रहे।
मामला खवासा में सीएम राइज स्कूल का,,ठेकेदार बोला मोहरम लिया है,करो शिकायत।
अवैध तरीके से ठेकेदार खोदा रहा मोहरम वह भी बिना परमिशन।
शिकायत के बाद मौके से जेसीबी वह ट्रैक्टर ठेकेदार ने हटाए
आखिर पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी इसे क्यों नहीं देख रहे।
मामला खवासा में सीएम राइज स्कूल का,,ठेकेदार बोला मोहरम लिया है,करो शिकायत।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा में नवनिर्मित सीएम राइस स्कूल का निर्माण बड़ी ही तीव्रता से क्या जा रहा है।लगभग 60% से ऊपर काम हो चुका है। सीएम राइस स्कूल की नई बिल्डिंग 25 करोड़ से अधिक की है।गुजरात के ठेकेदार द्वारा इसका निर्माण करवाया जा रहा है। कार्य धड़ल्ले से हो रहा है। निर्माण जमीन से उठा रखे पिलर की लेवल करने के लिए ठेकेदार को मोहरम की आवश्यकता रहती है। लेकिन ठेकेदार मोहरम बिना परमिशन के वह बिना राजस्व चुकाए अवैध तरीके से ठेकेदार रविवार को मोहरम निकल रहे थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने खवासा उपसरपंच जब उप सरपंच ने भी ठेकेदार को फोन लगाया तो ठेकेदार बोला जो हो कर लो, मेने मोहरम उठाया है। कर दो जहां शिकायत दर्ज करानी है।
मामले में खवासा पटवारी मनोहर डांगी से चर्चा की तो उनका कहना था कि शिकायत आई थी हम मौके पर गए थे लेकिन उससे पहले ही ठेकेदार ने वहां से जेसीबी हटा ली ठेकेदार के पास कोई भी मोहरम उठाने की अनुमति नहीं थी करवाई क्या की जाएगी इस पर पटवारी साहब ने चुप्पी साध ली।