Uncategorized

अवेध रुप में सट्टा खेलने वाले बंगाली डाक्टर को सारंगी पुलिस ने भेजा जेल।

#JhabuaHulchul

सारंगी@संजय उपाध्याय

श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारीयो को अवेध रुप से जुआ और सट्टा खेलने व खिलाने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी पेटलावद श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन मे श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पटेलावद के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी सारंगी द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक-18.07.2024 को कश्बा सारंगी में होम्योपेथिक क्लीनिक में अवेध रुप से अंक पर्ची व मोबाईल के माध्मय से पकंज विश्वास पिता प्रफुल्ल जाति विश्वास उम्र 54 साल निवासी सारंगी पेटलावद झाबुआ को सट्टा अंक लिखते हुए पकड़ा जिससे सट्टा अंक सामाग्री को विधिवत जप्त कर अपराध क्रमांक-373/2024 धारा 4(क) द्युत अधिनियम का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया तथा आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

जप्त सामाग्री— एक वीवो कम्पनी का एन्ड्राईड फोन , सट्टा अंक लिखा नई दुनिया न्यज पेपर , 2500/- रुपये।

सरहानीय कार्यः- उनि. ब्रिजेन्द्र छाबरिया चौकी प्रभारी सारंगी , सउनि सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया ,आर. 366 कमल मीणा आर. 683 अजय चौहान ,आर.667 महिपाल का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×