अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की यात्रा निकाली गई।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप्र, आज रविवार को गांव में अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली गई अयोध्या से आए इस अक्षत कलश को लेकर राम भक्तो में बहुत ही उत्सुकता थी कलश यात्रा ढोल बाजे व आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ झाबुआ चौराहे के निकट स्थित हुनमान मंदिर से आरंभ हुई जो गांव में जगह जगह पर कलश यात्रा की पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया मुख्य मार्ग से होते हुए राम मंदिर पर समापन हुआ वहा कलश की मंदिर में स्थापना की गई यात्रा में सैकड़ो महिला और पुरुष जय श्री राम के जय करे लगाते हुए चल रहे थे इसके बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच राम भक्तो द्वार प्रत्येक घर जाकर 22 जनवरी को दीपावली उत्सव मनाने के लिए आग्रह किया जाएगा एवं अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया जाएगा।