बॉडी बिल्डर चेंपियन गोल्ड मेडलिस्ट का अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने स्वागत किया।
पेटलावद@दीपक मालवीय
अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने पेटलावद नगर का नाम रोशन करने वाले बॉडी बिल्डर का किया भव्य स्वागत मिस्टर एमपी प्रथम पुरस्कार के रूप में गोल्ड मेडल लाने वाले सचिन परमार एवम फिटलाइन पेटलावद के मेंबर्स ने इंदौर में जीते कांस्य पदक इंदौर कॉरपोरेशन पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन और वंश बॉडी केयर के तत्वाधान में सबजूनियर जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजेश परमार एवं मोहित जी लखारा ने जीते कांस्य पदक कोच श्री सचिन परमार अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन के बैनर तले पेटलवाद नगर मैं सचिन जी परमार (बॉडी बिल्डर चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट) का फुल माला से स्वागत झाबुआ जिला अध्यक्ष महेशकांत जी चौहान ने किया, राजेश जी परमार (पॉवर लिफ्टिंग चैंपियन कास्य पदक) का फुल माला से स्वागत जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र जी पाटीदार ने किया, मोहित जी लखारा (पॉवर लिफ्टिंग चैंपियन कास्य पदक) का फुल माला से स्वागत तहसील उपाध्यक्ष प्रकाश जी चौधरी ने किया।स्वागत समारोह मैं मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल, झाबुआ जिला अध्यक्ष महेश कांत जी चौहान, अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र जी पाटीदार, तहसील अध्यक्ष सुरपाल सिंह चौहान,AHP तहसील कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर जी पाटीदार, RBD तहसील कार्यकारी अध्यक्ष सुनील जी सोनी, तहसील अध्यक्ष गोविंद जी पाटीदार, तहसील उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, तहसील उपाध्यक्ष अजय जी गिरी, तहसील सचिव मयूर जी गवली, तहसील सचिव सुजल जी मुनिया, पेटलावद नगर अध्यक्ष सचिन जी परमार (बॉडी बिल्डर चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट) पेटलावद नगर उपाध्यक्ष निखिल जी गुर्जर, नगर उपाध्यक्ष कपिल जी लखारा, नगर मंत्री शोरभ जी ठाकुर, नगर सहमंत्री दीपक जी गुर्जर, रायपुरिया नगर अध्यक्ष पियूष कलोसिया, नगर कार्यकारी अध्यक्ष अंबाराम जी भूरिया, जामली ग्राम समिति अध्यक्ष जगदीश जी पाटीदार, महासचिव सचिन जी गोस्वामी, सहसचिव रवि जी पाटीदार,भूपेंद्र लोहार आदि कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे ।सुनील मुलेवा फिटलाइन क्लब जिम के संचालक और बंटी पडियार,रवि चौधरी, हरी हटीला, गोपाल परिहार, प्रीतम गुर्जर,पियुषराज देवड़ा, कृष्णा राठौर आदि द्वारा चैंपियन को बधाई दी गई।