बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए पेटलावद,,,सारंगी से भी रवाना होगा जत्था,,,तैयारी अभी से ताकि आगे दिक्कत ना हो।
सारंगी@संजय उपाध्याय
30 जून से बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा के लिए भक्त अभी से तैयारी में जुट गए हैं यात्रा 30 जून से प्रारंभ होगी और 11 अप्रैल से इसके लिए पंजीयन किए जाएंगे हालांकि उससे पूर्व ही कई श्रद्धालु ट्रेन में अभी से रिजर्वेशन करवा रहे हैं ताकि एन मौके पर दिक्कत ना आए पेटलावद एवं सारंगी से बाबा के भक्त जत्थे के साथ रवाना होंगे यह सभी बाबा के भक्त 1 जुलाई को उज्जैन से बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे यहां से ट्रेन में जम्मू पहुंचेंगे फिर बालटाल होते हुए बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जाएंगे यात्रा अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गा धरबल जिले से बालटाल दोनों मार्ग से एक साथ शुरू होगी यात्रा संयोजक राजू सतोगिया, संतोष परमार एवं संजय उपाध्याय ने बताया की अब तक 20 लोगों का रिजर्वेशन हो गया है इन भक्तों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है ट्रेन में अभी से रिजर्वेशन इसलिए करवाया है क्योंकि बाद में सीट मिलना मुश्किल होता है बाबा अमरनाथ की यह यात्रा कठिन है,: अमरनाथ यात्रा के दौरान शिव भक्त समुद्र तल से 13600 फीट की ऊंचाई पर पैदल चलकर स्थित बाबा बर्फानी कि गुफा के लंबी लाइन में लगकर दर्शन करेगे इस यात्रा में बाबा के भक्त साक्षात प्रभु के दर्शन करते हैं ऐसे में यदि कोई बीमारी है या फिर स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो यात्रा से पूर्व डॉक्टर की सलाह जरूर ले यह सामान साथ रखें यात्रा के दौरान जरूरी दस्तावेज अपना पहचान पत्र और साथी यात्रियों का नाम पता और मोबाइल नंबर लिखि पर्ची जरूर रखें। अपने बैग में छोटा सा फर्स्ट एण्ड बॉक्स रखें जिसमें जरूरी सामान्य दवाई हो। मौसम के मिजाज के अनुरूप कपड़े लेकर जाएं गर्म कपड़े जैसे जैकेट टोपी और ग्लव्स ले जाना ना भूले बारिश की संभावनाओं को देखते हुए वाटरप्रूफ बेग में ही समान लेकर जाएं सिर्फ जरूरी सामान् साथ रखें अत्यधिक भारी भरकम बेग के साथ यात्रा के दौरान मुश्किलें हो सकती है।