Uncategorized
बाबा की ज्योत दर्शन के साथ खाटू श्याम के भजनों का लिया आनंद।
परवलिया@उमेश पाटीदार
ग्राम परवलिया में हुआ बाबा खाटू श्याम के भजन संध्या का आयोजन भक्तों ने लिये जोत दर्शन आयोजक श्याम परिवार देवचंद मांगीलाल जी पाटीदार के निवास पर आयोजित बाबा खाटू श्याम के भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने लिया भजनों का आनंद भजन गायक श्री राजशरण जी रतलाम ,सिंगर पायल वेष्णव ओर सिंगर ब्रज रतलाम ने देर रात तक अपने भजनों से समा बांधे रखा।