बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का महापरीनिर्वाण दिवस मनाया गया।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
संविधान के जनक के डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि हे। 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब अंबेडकर का देहावसान हुआ था, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव जी अंबेडकर बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीब दलितो, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया आज के दिन उनकी पुण्यतिथि को देशभर मे महा परिनीर्वान दिवस के तौर पर मनाया जा रहा। अंबेडकर ने वर्ष 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था। परीनिर्वाण बौद्ध धर्म के प्रमुख सिद्धांतों और लक्षण में से एक है इसका मतलब मौत के बाद निर्वाण होता है बुद्ध धर्म के मुताबिक जो व्यक्ति निर्वाण प्राप्त करता है वह संसारिक इच्छाओं मोह माया से मुक्त हो जाता है। इसी कड़ी मे आज खवासा के मांगलिक भवन पर स्थापित बाबा साहब कि प्रतिमा पर उनके अनुयायियों दुवारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।