Uncategorized
बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ महिलाओं ने हरितालिका व्रत पूजन किया….कई महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा।
सारंगी@संजय उपाध्याय
हरतालिका तीज व्रत हिंदू धर्म में मनाए जाने वाला प्रमुख व्रत है भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज व्रत किया जाता है कई महिलाएं पूरे दिन अन्न जल छोड़कर यह व्रत करती है भगवान शिव और पार्वती जी के पूजन का विशेष महत्व है।मंदिरों मैं शिव पार्वती गणेश सहित पूरे परिवार को रेत से बनाया जाता है जिसकी महिलाएं तीन बार पूजन करती है पूरी रात भजन कीर्तन किए जाते है अल सुबह ब्रह्म मुहूर्त में महिलाएं नाचते गाते हुए पानी के सरोवर पर मूर्तियों को विसर्जन करते हैं यह व्रत घर की सुख शांति ,पति की लंबी आयु के लिए विशेष तौर पर किया जाता है इस व्रत को कुंवारी कन्या अपने अच्छे वर् के लिए भी करती है।