Uncategorized
बड़े उत्साह के साथ मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जन्म जयंती…….
बैंड बाजे के साथ निकाला विशाल जुलूस।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
संत श्री रविदास महाराज जी की 647 जयंती बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाई गई । रविदास समाज द्वारा सुबह से ही राधा कृष्ण मंदिर को फूलो से सजाया गया एवं दिनभर रविदास जी महाराज की पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। वही शाम को बैंड बाजे के साथ बग्गी में विराजमान रविदास जी की प्रतिमा के साथ नगर मे शोभा यात्रा निकाली गई जोकि पुरे नगर में भ्रमण होते हुए वापस राधा कृष्ण मंदिर पहुंची जहाँ पर महाआरती उतारी गई एव प्रसादी वितरण की गई।