बड़े उत्साह उमंग के साथ 2/04/2024 को मनाया जायेगा आदिनाथ जन्म कल्याणक एवं दीक्षा महोत्सव।
नगर द्वारा रायपुरिया -राजगढ़ पैदल श्री संघ की होगी भव्य आगवानी।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी झकनावदा श्री केसरिया नाथ जैन मंदिर में राष्ट्र संत पुण्य सम्राट जैनाचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयंत सेंन सुरीश्वरजी महाराज साहब की पावन प्रेरणा से श्री आदिनाथ जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव बडे ही उत्साह के साथ 2 अप्रैल को मनाया जाएगा। जिसमें राजगढ़ से प्रतिवर्ष अनुसार जैन मित्र मंडल के तत्वाधान में पैदल श्री संघ एवं रायपुरिया से पैदल श्री संघ का आगमन होगा जिसमें सैकड़ो की तादाद में पैदल यात्री झकनावदा मंदिर पहुंचकर श्री आदिनाथ दादा के दर्शन वंदन कर पूजा अर्चना करेंगे। उक्त आयोजन के पूर्व झकनावदा श्री जैन मंदिर की आकर्षक फूलो से साज सज्जा की गई। एवं रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया।
*2 अप्रैल को यह होंगे आयोजन*
इस अवसर पर 2 अप्रैल को बैंड बाजे के साथ भगवान को रथ में विराजमान कर राजगढ़ व रायपुरिया श्री संघ की भव्य अगवानी की जाएगी। इसके साथ ही स्नात्र पूजा ,चैत्य प्रवाडी ,केसर पूजा ,नवकारसी एवं स्वामी वात्सल्य का भी भव्य आयोजन होगा।