बड़े वाहन ने खड़ी ईको कार को मारी पीछे से जबरदस्त टक्कर…एक महिला की मौत 12 अन्य हुए घायल घायलों को लाया गया जिला अस्पताल।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
सोमवार 11 दिसंबर की रात करीब 9 बजे के आसपास अहमदाबाद-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर पिटोल पुलिस चौकी के समीप ग्राम मोद खाखरा गांव में एक बड़े वाहन ने खड़ी ईको कार को पीछे से जबरजस्त टक्कर मार दी। जिससे ईको कर में सवार सभी लोग को गम्भीर चौट आई और एक महिला की मौत हो गई।पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर ने बताया कि इस हुए हादसे में कल्याणपुर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव तलावली एवं मोखड़ा के एक ही परिवार के लोग मजदूरी के लिए अहमदाबाद गुजरात जा रहे थे। तभी रात्रि 9 बजे के करीब मोद खाखरा गांव के हाइवे रोड किनारे कार खड़ी कर ड्राइवर पेशाब करने गया। तब पीछे से तेज गति से आ रहे एक बड़े वाहन ने खड़ी ईको कार को जोरदार टक्कर मारी दी। जिससे वाहन का पिछला एवं साइड का भाग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए ओर एक महिला सन्नू बाई पति नान सिंह निनामा निवासी तलावली कल्याणपुर की मृत्यु हो गई। वाहन GJ 01 RJ 2354 पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे की सूचना जैसे पुलिस चौकी पिटोल को मिली वैसे ही पुलिस चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर ने अपनी टीम को भेजकर सभी घायलों को 108 की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया। पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि ये सभी लोग गुजरात अहमदाबाद मजदूरी करने जा रहे थे। खड़ी ईको वाहन को टक्कर मरने वाला वाहन अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही हैं।
इनमें कुछ लोग घायल अधिक घायल हैं जिनके नाम
विजय पिता केगू मकोडिया निवासी मोखडा शैंपू पिता नान सिंह निनामा निवासी तलावली मीरा पति विजय मकोडिया निवासी मोखडा दिव्या पिता रामू भाबर गंभीर रूप से घायल है। इसके अलावा और भी घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पिटोल चौकी से एएसआई सुर सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक दिलीप डावर, आरक्षक अजीत आरक्षक, अन सिंह भूरिया ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।