#Jhabuahulchul
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
अभी झाबुआ के राणापुर थाने पर जयस व आम आदमी पार्टी के कार्यक्रता गण धरने पर बैठे है ,मामला है आदिवासी समाज के लोगो को पीटने का।
आदिवासी समाज के 4 युवाओं को साइट ना देने के नाम पर सामान्य वर्ग के लोगो ने मारपीट की । मारकूट के बाद थाने पर ले गए व झुटी अपहरण की एफआईआर कर दी। वही आदिवासी समाज 4 घंटे से थाने पर डटा हुआ है ,फिर भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है । जिसके बाद आदिवासी संगठन के लोग थाने पर जुटे हे और पुलिस से उनकी बहस भी हो रही हे।