बड़ी श्रद्धा भक्ति से भगवान भोलेनाथ की आराधना की गई श्रद्धालु नाचते गाते हुए निकले भगवान भोलेनाथ की बारात में।
अंचल में चारों ओर महाशिवरात्रि की धुम रही ।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप अंचल में महाशिवरात्रि पर गांव के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तजन भगवान भोलेनाथ की अराधना में जुटे हुए दिखाई दिए कोई बेलपत्र तो कोई जल ओर दूध से अभिषेक कर रहे थे गांव के सभी मन्दिर लाइट डेकोरेशन से जगमगा रहे थे गांव के प्रसिद्ध जबरेश्वर महादेव की सजावट सभी को आकर्षित कर रही थी शाम को भगवान भोलेनाथ की बारात मुख्य मार्ग से बैंड बाजो के साथ निकली भक्तजन बाराती बनकर थिरक रहे थे हर कोई भोले की मस्ती में झूम रहा था घोड़ी पर भगवान भोलेनाथ सवार थे पीछे पालकी में जबरेश्वर महादेव सवार थे मंदिर प्रांगण पर महा आरती उतारी गई एवं प्रसादी वितरण की गई। कहीं पर दुध की ठंडाई भी प्रसादी के रूप में वितरण किया।