Uncategorized
बड़ी_खबर दाहोद (गुजरात) जाने वाला मार्ग ब्रिज टूटने हुआ बंद।
परवलिया@उमेश पाटीदार
ग्राम पतरा में अनास नदी का ब्रिज टूट जाने कें कारण लोगों को हो रही आने जाने में दिक्कत एक और बारिश अपने चरम सीमा पर है वहीं दूसरी और थांदला, लिमडी मार्ग से होते हुए मदरानी होकर दाहोद जाने वाला रास्ता ग्राम पतरा में स्थित अनास नदी पुल टूट जाने से बंद हो गया है।