Uncategorized
बाइक सवार की आमने- सामने भिड़ंत हो गई….दो युवक गंभीर रूप से घायल।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप अभी अभी रायपुरिया पनास मार्ग पर दो मोटरसाइकिल सवार आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये 108 की मदद से सिविल हॉस्पिटल पेटलावद रेफर किया इलाज के लिए ईएमटी विनोद धाकड़ पायलट सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया एक युवक का नाम कान्तिलाल पिता अमरसिंह जातीं भुरिया निवासी सामली एक अन्य युवक का नाम पता नहीं चला है।