Uncategorized
बालक संकुल केन्द्र सारंगी के अंतर्गत विभिन्न 28 प्राथमिक शालाओं में F L N मेले का हुआ आयोजन।
सारंगी@संजय उपाध्याय
आज दिनांक 14/9/2023 को fln मेले का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के अनुसार किया गया ।समस्त कक्षा 1 और 2 के बच्चों और उनके अभिभावकों/माताओं ने मेले में उत्साह पूर्वक भाग लिया विभिन्न छः स्टालों के द्वारा बच्चो के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास,भाषा विकास,गणित,सामाजिक और भावनात्मक विकास से संबंधित रोचक गतिविधियां करवाई गई समस्त बच्चो ,अभिभावकों और शिक्षको के द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया ।संकुल अंतर्गत शालाओं के fln मेले का अवलोकन जनशिक्षक राकेश शर्मा,बीआरसी पेटलावद श्रीमती रेखा गिरी एवम् बी ए सी महेश काग द्वारा किया गया।