Uncategorized
बामनिया अनाज दुकान में हुई चोरी।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया:-बीती रात बामनिया में चोरों ने एक अनाज दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी पर किया हाथ साफ। मुख्य नरेला मार्ग पर कार्तिक मेहता की अनाज की दुकान के पीछे दीवार में सेंध मारते हुए। अंदर घुस कर दुकान में रखें गले में से करीब ₹10000 नगदी ले गए। वहीं घटना की जगह पर दीवाल खोदने के लिए उपयोग में ली गई एक छोटी टामी भी मिली है। देखी गई ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने जमकर नशा किया होगा।
इसी अनाज दुकान में पहले भी दो से तीन बार इसी स्थिति में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था।