Uncategorized
बामनिया चौकी को उठ रही थाना बनाने की मांग,,दस हजार लोगों के हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री की प्रेषित।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया चौकी को थाना बनाने की उठ रही मांग। बामनिया सहित आसपास के गांव के लोगों के द्वारा 10,000 लोगों के हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री भोपाल को आवेदन भेजा जाएगा। जिसमें बामनिया चौकी को थाने बना करने की मांग की जा रही है।
बामनिया औद्योगिक क्षेत्र के साथ एक बड़ा रेलवे स्टेशन है। और 28 गांव का क्षेत्र है। साथ में पूर्व में भी पुलिस जवानों पर हमला हो चुका है।
जनप्रतिनिधि की इस मांग में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।