Uncategorized
बामनिया के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
पेटलावद कॉलेज के सामने युवक डंपर के चपेट में आने से मौके पर हुई मौत। बताया जा रहा है कि बामनिया निवासी रामूनाथ का भतीजा विक्रम नाथ बामनिया आ रहा था। तभी पेटलावद कॉलेज के सामने करीब 4:30 बजे एक डंपर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। फिलहाल डंपर वहां से भगाने के प्रयास कर रहा था। जो की सारंगी पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। युवक की दर्दनाक मौत से बामनिया नाथ परिवार में शोक कि लहर।