Uncategorized
बामनिया कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री में हुआ ट्रांसफॉर्म से लाखों रुपए लगा कोपर चोरी।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया रतलाम रोड स्थित उत्तम कोल्ड स्टोरेज फैक्ट्री में फैक्ट्री के पीछे बने बड़े ट्रांसफार्मर में से लगा करीब तीन से चार लाख का कॉपर वायर चोरों द्वारा बीती रात को चोरी कर लिया गया है। बामनिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना कर आगे की कार्यवाही कि जारी रहीं हैं।