बामनिया में अतिक्रमण विकास कार्य में बना बांधा।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया में रतलाम रोड पर रोड की साइड पट्टीयों में सरकारी जमीन पर गुमटियों का पूरी तरह से हो रहा कब्जा। और इन गुमटियों के दुकानदार स्टेट हाईवे के ऊपर भी दुकान का सामान फेला देते हैं। एवं स्टेट हाईवे होने से यातायात का हमेशा दबाव बना रहता है। और अत्यधिक अतिक्रमण के कारण इस मार्ग पर वाहन दुर्घटना कि भी बहुत संभावना बढ़ रही है।
अवैध अतिक्रमण स्थाई बस स्टेशन मे बना बाधा।
बामनिया की कई बेस कीमती जमीन पर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण मौजूद है। वही बामनिया में स्थाई बस स्टेशन की मांग वर्षो से उठ रही है। नगर में विकास हो सके ऐसी शासकीय भूमि ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध है। उस जमीन का उपयोग कर नगर की विकास कर उपलब्धि बढ़ाई जा सकती है। जैसे स्थाई बस स्टेशन, गार्डन, मुख्य चौराहे पर सुलभ शौचालय, अधूरी पड़ी स्टेट हाईवे की एक साइड रोड, परंतु विकास कार्य में अतिक्रमण बड़ी रूप से बाधा बना हुआ है। नगर में स्थाई बस स्टेशन बने तो वर्षों की मांग पूरी होते होंगी। इसी के साथ ग्राम पंचायत की आय बढ़ाते हुए। पंचायत की कई दुकानें भी निकल सकती है। जिससे बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिल सके।
गुमटी रखो और बेचकर पैसे कमाओ।
ऐसा नहीं है कि शासकीय भूमि पर बेरोजगार लोगों ने ही। अतिक्रमण कर रखा है। वहां ऐसे पूंजीपति लोगों ने भी कब्जा कर रखा है। शासकीय भूमि पर कब्जा कर बेचने का धंधा बनाया हुआ है। जगह रोककर या तो उसे बेच देते हैं। या कब्जा बनाए हुए हैं। कुछ पूंजी पति ऐसे भी हैं। जो कब्जा कर दुकानों को किराये से चला रहे हैं।
बामनिया सचिव मुन्ना अरहड का कहना है। हमने और पटवारी के द्वारा अवैध अतिक्रमण की सूची बनाकर तहसीलदार साहब को दी है।