बामनिया में कल 22 जनवरी को सभी व्यापारीयों के प्रतिष्ठान रहेंगे बंद,,रामलला प्राण प्रतिष्ठा में रहेंगे लिन।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
सकल व्यापारी संघ एवं सभी सामाजिक संगठनों की सर्वसहमति से 22 जनवरी 2024, सोमवार को बामनिया नगर में सभी व्यापारियों के प्रतिष्ठान सामूहिक रूप से मंगल रहेंगे। बामनिया के सभी मंदिरों पर आकर्षित झिलमिलाती लाइट का डेकोरेशन किया गया। वही पूरा नगर हर गली हर मोहल्ला हर घर जय श्री राम लिखा हुआ एवं भगवान राम की छवि बनी भगवा कलर का ध्वज लगा हुआ है। एवं सुबह- संध्या श्री राम के जयकारों के साथ प्रभात फेरी निकल रही है। नगर के हर एक मार्ग पर स्वागत अभिनंदन मेरा गांव मेरी अयोध्या के अभिनंदन गेट लगाए हुए हैं। नगर में वरिष्टो के मार्गदर्शन से युवाओं के द्वारा धार्मिक आयोजन की योजना निरंतर बनाई जा रही है। पूरे नगर में भक्तिरस बरस रहा है। हर गली हर मोहल्ला आसमा तक भगवामय में हो चुका है।
ग्राम पंचायत बामनिया के द्वारा इंदौर की दर्ज पर मुख्य चौराहे से लेकर हर वार्ड में युद्ध स्तर से नगर में साफ सफाई की गई है। इसी के साथ में अस्वस्थता फैलाने वालों जुर्माना भी लगाया जाएगा।
आयोजन
स्वल्पाहार ~ प्रातः 8 बजे श्री खेड़ापति हनुमानजी मंदिर
चल समारोह ~ प्रातः 9 बजे श्री मंशापूर्ण खेड़ापति हनुमानजी मंदिर (समय का विशेष ध्यान रखे)
महाआरती ~ श्री रामजी मंदिर 12.30 बजे
महाप्रसादी (भण्डारा) ~ महाआरती पश्चात श्री रामजी मंदिर
समस्त आयोजन में शामिल होकर आयोजन को सफल बनायें !