Uncategorized
बामनिया में नहीं हुई शत् प्रतिशत मतदान पर्ची वितरित ,चुनाव का एक दिन शेष।
#JhabuaHulchul
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया बिएलओ की लापरवाही। शत् प्रतिशत मतदान पर्ची वितरित नहीं हुई है। वही लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश में 13 मई को संपन्न होगा। जिसमें मात्र एक दिन शेष बाकी है।
बजरंग अग्रवाल, प्रकाश सोलंकी,रेखा डामर ने बताया पूर्व में भी विधानसभा चुनाव में हमको मतदान परिसर में जाकर वोटर पर्ची खोजनी पड़ी, फिलहाल खवासा नाका के एक भी परिवार के पास वोटर पर्ची नहीं पूहुची।