Uncategorized
बामनिया में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जबरदस्त,, मेरा गांव मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या के तहत भगवा मय हुआ बामनिया।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया में पेटलावद रोड के रहवासियों ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारिया जबरजस्त तरीके से चालू की। मेरा गांव मेरी अयोध्या के तहत रहवासियों के द्वारा निजी खर्चे से हनुमान मंदिर से लेकर ग्राम पंचायत तक भगवा ध्वज लगाए गए।
बरसों का इतंजार हुआ खत्म अब बस हर जगह होगी राम नाम की गूंज क्योंकि 22 जनवरी को होने जा रहा राम मंदिर का उद्घाटन।कमलेश भाई पटेल, लवेश मुथा, हुकुम भाई कुमावत, मिलन जी शाह और मोहल्ले वासियों द्वारा भगवा ध्वज लगाए गए।