Uncategorized
बामनिया में रात 10:30 बजे ही चोरों ने लगाया 2 सुनार की दुकान पर अंठ।
चोरी की घटना हुई सीसीटीवी में कैद।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
गुरुवार बीती रात पेटलावद रोड पर 10:30 बजे दो ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने सबल से शटर तोड़ने की कोशिश की।एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने संस्कार ज्वेलर्स ओर आनंद ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की नीयत से लोहे की सफल के द्वारा शटर को तोड़ने की कोशिश की। जिसमें वह नाकाम रहे,पर चोरी की घटना से ज्यादा नगर में चर्चा चोरों के हौसले की हो रही है। कि बदमाश 10:30 बजे चालू रोड पर सोने चांदी की दुकान लूट रहे हैं। चौकी बामनिया पुलिस के कार्य शैली पर सवाल खड़ा करता है। और पुलिस से बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि इस मामले में चोरों सफलता प्राप्त नहीं हुई।