Uncategorized
बामनिया रहा बंद,, व्यापारी संघ मैं जयपुर की घटना को लेकर आक्रोश,, निरस्त के बावजूद स्वेच्छा से रखा ज्ञापन देने तक बामनिया बंद।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
जयपुर में हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जघन्य हत्या के विरोध में आज बामनिया बंद रखा गया। जिसमें सोशल मीडिया पर जीवन सिंह शेरपुर ने बंद का आह्वान रात होते होते निरस्त कर दिया था। इसके बावजूद बामनिया सकल व्यापारी संघ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पूर्ण रूप से स्वेच्छा से बंद रखा। जिसमें करणी सेना के साथ सर्व समाज मिलकर बामनिया पुलिस चौकी में महामहिम राष्ट्रपति के नाम विशाल रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा।