Uncategorized
बामनिया शाखा के अंतर्गत आने वाली खवासा सस्था में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा गेहूं खरीदी का केंद्र बनाया गया।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
शासन द्वारा मंडी में गेहूं खरीदी का शुभारंभ किया गया जहा किसान अपने गेहूं पंजीयन कर मंडी ने बेच सकते है,जिसमे शाखा प्रबंधक गुलाब सिंह निनामा व संस्था प्रबंधक संजय गणावा ,शंकर पाटीदार ऑपरेटर राहुल बैरागी रमेश चौहान उपस्थित रहे सभी किसान भाइयों से आग्रह किया गया है कि जिसका पंजीयन हो गया है वह गेहूं लेकर मंडी में बेचने पहुंचे।