#Jhabuahulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
जिले के रायपुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत झकनावदा से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम धतुरिया में 4 अक्टूबर की रात को एक सनसनीखेज डकैती का मामला सामने आया है। करीब 7-8 अज्ञात नकाबपोश चोरों ने रितेश नायक (बंजारा) के घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसकर लूटपाट की।
रात के लगभग 1:30 बजे, चोरों ने रितेश नायक और उनके भाई अर्जुन नायक के परिवार को बंदूक और तलवार की धमकी देकर सोने-चांदी के आभूषण और लगभग 40,000 रुपये नगद लूट लिए। चोरों ने घर की अलमारी से भी कीमती सामान चुराया। घटना के बाद नायक ने तुरंत पुलिस चौकी झकनावदा पर सूचना दी।
सुबह होते ही पुलिस, डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ दिलीप सिंह रावत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है, और लोग जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।