Uncategorized
बारात में गई पिकअप असंतुलन होकर खाई पलटी,, एक की मौत,,दर्जनों घायल।
सारंगी@संजय उपाध्याय
अभी-अभी कुछ देर पहले करवड़-सारंगी मार्ग पर बारात में आया पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 6516 असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि बारात तीखी गांव से चलकर माता पाड़ा गांव आई थी। जिसमे बच्चे सहित 25 लोग घायल और 2 गंभीर बताए जा रहे है। घायलों को 108 की मदद से पेटलावद सिविल अस्पताल भेजा गया। मौके पर सारंगी और करवड़ पुलिस पहुंच चुकी है।