बारिश का दौर थमा फसलों पर संकट की घड़ी किसान हुए चिंतित………तेज धूप से मुरझाने लगी फसले।
सारंगी@संजय उपाध्याय
बारिश का दौर थमने और तेज धूप की वजह से खरीफ की फसले मूरजाने लगी है ऐसी स्थिति में किसानों की चिंता बढ़ा दी है हालतो को देखते हुए सिंचाई संसाधनों से किसान फसलों को पानी दे रहे हैं ताकि नुकसान को कम किया जा सके इस वर्ष मानसून के समय पर आने से एवं बोवनी अच्छी होने पर किसानों के चेहरे खिल उठे थे अभी तक तो फसले बहुत बढ़िया थी लेकिन पानी की कमी के कारण फसले मुरझाने लगी है सुरुआती दौर में समय-समय पर हुई रिमझिम बारिश से फसल की बड़वार भी बेहतर ढंग से हुई लेकिन अब अचानक मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की मुश्किलें बढ़ने का काम किया है पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है मौसम पूरी तरह से खुला हुआ है और रोज तेज धूप निकल रही है बारिश की लंबी खींच ने किसानो की मुश्किलें बढ़ने का काम किया है कुछ इलाकों में अच्छा पानी बरसा तो कुछ इलाकों में मामूली बारिश दर्ज की गई है किसानों का कहना है अगर दो-चार दिन में बारिश नहीं हुई तो फसले पूरी चौपट हो जाएगी अधिकांश किसानों ने मक्का, कपास, टमाटर, मिर्ची की बोवनी की है अब किसान भगवान के भरोसे है अपनी आंखें से आसमान की ओर टक टकी निगाहों से देख रहे हैं।