बारिश नहीं होने से फसले सूखती जा रही,ओर इधर सिंचाई करने के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली नही मिल पा रही हे जिससे किसान काफी हो रहे परेशान।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा:- बारिश नहीं होने से सूखती जा रही फसलें क्षेत्र में कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से इलाको के लोग काफी परेशान हैं बारिश के मौसम में बारिश न होने से किसानों के लिए परेशानी का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा। फसलों के लिए बारिश का होना अति आवश्यक है लेकिन बारिश के लिए किसान तरस रहे। तेज धूप होने के कारण फैसले सुखने ने की कगार पर किसान हो रहे परेशान। जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन उपलब्ध हैं, उनका काम तो किसी तरह चल रहा है लेकिन ऐसे किसान जो पूरी तरह से बारिश पर निर्भर हैं, लेकिन परेशान हैं दरअसल सरकार के लाखो दावों के बाद भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहे। वही किसानों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिजली कटौती के बीच खेतों में सिंचाई कैसे करे। किसान का कहना है कि तेज धूप होने के कारण फसलें सुखने की कगार पर हैं। बार- बार बिजली कटौती की वजह से परेशान हो गये। इस दौरान अंचल में बारिश के लिए उज्जैनी का दौर शुरू हो गया है।