Uncategorized
बे मौसम बारिश ने घोली ठंडक शर्द हुआ मौसम।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप रविवार सुबह से मौसम में परिवर्तन होते हुए देखा गया सुबह से घने बादल छाए हुए थे और मौसम में ठंडक महसूस होने लग गई दो बजे बाद अचानक आसमान में काले काले बादल छाए ओर कुछ देर में बादल और बिजली की चमक गरज के साथ बेमौसम बारिश शुरू हुई जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी अब मौसम में ठंडक बढ़ जायेगी आज सुबह से ही ग्रामीण गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे थे आज रविवार हाट बाजार का दिन होने से बारिश से लोग परेशान होते दिखाई दिए वही कई लोग ठंडे मौसम में चाय ,भजिए का लुफ्त ले रहे है थे।