बे मौसमअचानक हुई बारिश से किसान एवम ईट भट्टों वालों को हुवा नुकसान, मुआवजे की मांग।
सारंगी@संजय उपाध्याय
बारिश की सीजन लगभग विदा ले चुकी है लेकिन मंगलवार देर रात्रि एवम बुधवार सुबह हुई अचानक तेज बारिश से किसान व ईट भट्टों वालों को भारी नुकसान पहुंचा है किसानो की फसल तेज बारिश के कारण खेत में आडी गिर गई है बारिश का मौसम जाने के बाद से ईट भट्टों वालों ने अपना कामकाज पुनः प्रारंभ कर दिया था, लेकिन बारिश के कारण खुले में पडी कच्ची ईटे गीली होकर खराब हो गई। बुधवार को ईट भट्टों के संचालक मांगीलाल प्रजापति, महेश प्रजापति, सागर प्रजापति ,लालू प्रजापत ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण अचानक बरसात हो गई जिसके कारण खुले में रखी कच्ची ईट गीली हो गई लगभग सभी ईट भट्टों वालों की 1,50000 हजार ईटें खराब हो गई है। सभी प्रजापति की ईंटो को मिला कर कुल 150000 डेढ़ लखा ईंटो का नुकसान हुआ है जो ईंट अब सुधर नहीं सकती है। बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रजापति ने बताया कि पहले ही हमारा धंधा कोरोना के कारण बहुत प्रभावित हुआ था जैसे – तैसे कामकाज पटरी पर लौटा हे कि बारिश ने नुकसान कर दिया
सभी किसानों ने एवम प्रजापति ने सरकार से मांग की हे की सर्वे कराकर हमें उचित मुआवजा दिलवाए