Uncategorized
बीती रात हुई दो बड़ी दुर्घटना…..एक पेटलावद – बामनिया के बीच बाइक सवार को मारी टक्कर में युवक की मौत तो दूसरी पेटलावद- रायपुरिया के बीच सांची दूध से भरी पिकअप पलटी।
पेटलावद@दीपक मालवीय
बीती रात पेटलावद क्षेत्र में दो बड़ी दुर्घटना हुई जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई व एक में ड्राइवर सामान्य रूप से घायल हुआ , पहली दुर्घटना पेटलावद बामनिया के छायन पश्चिम में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई व एक अन्य गंभीर घायल हो गया जिसे पेटलावद सिविल अस्पताल में तत्काल भर्ती किया गया , जिसका उपचार डॉक्टर द्वारा किया गया वहीं दूसरी घटना सुबह होते-होते हुई जिसमें सांची दूध से भरी पिकअप असंतुलित होकर पलटी खा गई जिसमें ड्राइवर सामान्य रूप से घायल हुआ है। इस घटना में कई लीटर दूध बह गया।