बीती रात रायपुरिया क्षेत्र के ग्रामीणों को दिखा टाइगर और उसका बच्चा …… पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन वन विभाग अभी तक नहीं पहुंच पाया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
बीती रात रायपुरिया क्षेत्र के ग्रामीण तालापाड़ा निवासी विकास डामर , तुषार प्रजापत , जीवन मेडा अपने खेत पर सिंचाई करने हेतु जा रहे थे , तभी छापरापड़ा के माही की बड़ी नहर के समीप अचानक उनका सामना एक टाइगर और उसके बच्चे से हो गया , वह उनको देखते ही ग्रामीण हक्के-बक्के रह गए, तत्काल ग्रामीणों ने 100 पर डायल कर रायपुरिया पुलिस को बुलाया, व साथ ही वन विभाग को भी इसकी सूचना दी , डायल हंड्रेड से रायपुरिया पुलिस तत्काल पहुंच गई , लेकिन वन विभाग की टीम सुबह तक भी नहीं पहुंच पाई थी, वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि टाइगर व उसका बच्चा दोनों पनास की ओर गए हैं।वही अधिक जानकारी के लिए वन विभाग को भी झाबुआ हलचल द्वारा फोन लगाया गया लेकिन काफी बेल जाने के बाद भी वन विभाग अधिकारी पेटलावद द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।